मौसम विभाग ने शुक्रवार से प्रदेश में मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। ऊंची चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बौछार पड़ने के आसार हैं।
बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद से मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण का कार्य भी ठप पड़े हुए हैं। बुधवार को मौसम साफ रहने से ठंड से तो राहत मिली, लेकिन धाम परिसर में बर्फ की मोटी चादर बिछी होने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। उधर केदारनाथ में बर्फ़बारी हो रही है धाम में माइनस 15 डिग्री तापमान पहुँच गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा हालाँकि 27 और 28 दिसम्बर को प्रदेश के ऊपरी इलाकों में खासकर 2000 मीटर से ऊँचे इलाकों में बर्फ़बारी की संभवना जताई गई है जिससे पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।
More Stories
सरकार प्रशासन को है सैनिकों के बलिदान का गहरा एहसासः डीएम
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री