February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं महिलाओं को सिलाई मशीन दी…

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा स्कूल के सभी बच्चों को शीतकालीन मानसून पर स्वेटर दिए गए महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने अवगत कराया की पुष्पांजलि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास संस्था के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों व महिलाओं के लिए यह संस्था कई कार्य कर रही है जिसमें मेरे द्वारा समय-समय पर इस संस्था को सहायता के रूप में सहयोग किया जाता है।

संस्था की अध्यक्ष वन्दना ठाकुर के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास पर अनेक कार्य किया जा रहे हैं जो उत्तराखंड में रहने वाले महिलाएं अपने आजीवन के लिए कई कार्य कर रही हैं वहीं यह संस्था भी ऐसी महिलाओं के लिए सहयोग प्रदान करती है

पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि संस्था की अध्यक्ष वन्दना ठाकुर एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस नेक काम के लिए चुना है और मैं आश्वासन देना चाहूंगा कि जब भी मुझे महानगर देहरादून एवं समाज के प्रति कहीं भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां हमेशा खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष वन्दना ठाकुर एवं स्कूल की प्रधानाचार्य व संस्था के सभी सदस्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।