जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने खोली में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पूरे निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश देते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान देने के भी कड़े निर्देश दिए।
शनिवार को जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था से अब तक निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्य तय समय में ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री मानक के अनुरूप हो तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों के उपयोग में लायी जा रही सामग्री के नमूने परीक्षण कराने हेतु लैब में भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए आवश्यकता अनुसार मजदूरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए, ताकि निश्चित समय सीमा के अंदर क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। और जनता को इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने क्रिटिकल केयर यूनिट के गुणवत्तापरक निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए सीएमओ को भी निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि खोली में कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल द्वारा 1225.39 लाख की लागत से 50 बैड का क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, ब्रिटकुल के अधिकारी मंजीत देशवाल आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने खोली में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का स्थलीय निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया…
27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई…