मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिसमें जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ के ग्राम मलारी स्थित मां हीरामणि के मंदिर एवं धरमनी सामुदायिक स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु ₹45.06 लाख मंजूर हुए हैं। इसी तरह, जनपद रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ में महर्षि अगस्त्यमुनि के मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु ₹57.64 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में कालीपातल फापा से चल्था खोलबन अश्वमार्ग निर्माण हेतु ₹40.96 लाख स्वीकृत किए हैं।
जनपद पिथौरागढ़ के ही विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की तहसील कनालीछीना ग्राम टुण्डी में जन मिलन केन्द्र की स्थापना हेतु ₹21.09 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के डोबरी से वेगा देवी मंदिर सी०सी० मार्ग एवं मेला स्थल के विकास हेतु ₹51.36 लाख, ग्राम सभा सल्मोडा स्थित प्रसिद्ध थामा देवी मंदिर मेला स्थल सौंदर्यीकरण व पहुंच मार्ग यात्री शेड निर्माण हेतु ₹45.33 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक विकास निधि के योजनान्तर्गत गुरु नानक पब्लिक महिला इण्टर कॉलेज (बन्नू स्कूल के सामने) रेसकोर्स, देहरादून के क्रीड़ा मैदान की चाहरदीवारी के निर्माण हेतु ₹50.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति की गई है।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…