February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने किया विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण…

बागेश्वर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने निकाय चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रविवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने बिलौना बूथ, उद्योग विभाग, नर्सरी बूथ, जिला पंचायत बंगला एवं जिला पूर्ति कार्यालय बूथ का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बूथ निर्माण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने बूथों पर समय रहते समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्वाचन के कार्यों में किसी तरह की शीथलता न बरती जाय।

निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक शिल्पी पंत समेत अन्य जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।