February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Roorkee: आश्रम से भागी दो बच्चियां… पुलिस को बताया की रोज होती है मारपीट

बच्चियों ने बताया कि आश्रम में उनकी बुरी तरह से पिटाई होती थी । बच्ची ने 12 वर्षीय तक आश्रम में मौजूद अपनी छोटी बहन से भी मारपीट की बात पुलिस को बताई है |

लक्सर के गांव में निर्धन बच्चों के लिए चल रहे आश्रम से दो बच्चियां सैदाबाद गांव में ग्रामीण के घर पहुंचीं। बच्चियों को डरा सहमा देख कर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को बुलाया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चियों से जानकारी जुटाई।शामली की 12 वर्षीय और दिल्ली की छह वर्षीय, दो बालिकाएं भागकर सैदाबाद गांव में ग्रामीण के घर पहुंचीं। बच्चियों ने बताया कि आश्रम में उनकी बुरी तरह से पिटाई होती थी । 12 वर्षीय बच्ची ने आश्रम में मौजूद अपनी छोटी बहन से भी मारपीट की बात पुलिस को बताई।

यह भी पढ़े :- https://www.livesamiksha.in/school-bus-crushed-half-a-dozen-women/

पुलिस ने दोनों बच्चियों के अलावा आश्रम से शामली वाली बच्ची की बहन को अपने साथ ले लिया है। आश्रम संचालिका के पति को भी हिरासत में लिया गया है। संचालिका के साथ ही बच्चियों के परिजन भी बुलाए गए हैं। एसएसआई मनोज गैरोला का कहना है कि बच्चियों के परिजन आ रहे हैं। यदि वे तहरीर देंगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी।