February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Jammu Kashmir:- जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान हुए शहीद

कठुआ में आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। हमले के बाद से सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। कल आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर हमला किया था। आतंकी हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2021 से अब तक कुल 44 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि आतंकी हमलों में 20 नागरिकों की जान गई है।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने एक बार फिर से कायराना हमला किया है, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं। इस आतंकी हमले में 5 जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पंजाब के पठानकोट स्थित सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि हमलावर आतंकियों को पकड़ा जा सके।