Gangotri National Park: सैलानियों के लिए खुशखबरी, इस दिन खुलेंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट| पर्यटको के लिए खुशखबरी है विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 1 अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। इस खुशखबरी के बाद, पर्यटक अब गर्तांगली, नेलांग, और गोमुख तपोवन की सैर का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, गंगोत्री और गोमुख के बीच कई स्थानों पर हिमखंड के कारण ट्रैक अवरुद्ध हैं। हिमखंड की बर्फ को हटाने और पिघलने में कुछ समय लगेगा। इसलिए, गोमुख-तपोवन की ट्रैकिंग के लिए सिर्फ पर्वतारोही पर्यटकों को ही अनुमति दी जा सकती है। आम पर्यटकों को गोमुख-तपोवन की ट्रैकिंग के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
पार्क के गेट खुलने से पर्यटक कर सकेंगे कई वन्य जीवों पा दीदार
गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुआ, अरगली भेड़, भरल, भूरा भालू, सेराव, लाल लोमड़ी, कस्तूरी मृग, हिमालयन वीजल, हिमालयी थार जैसे वन्य जीवों की बहुलता है. साथ ही हिमालयी मोनाल, पहाड़ी राजालाल, पिलपेट हरी तूती, हिमालयी गिद्ध, हिमालयी कुक्कट, हिमालयी तीतर आदि पक्षियों की भी यहां मौजूदगी इसे और खूबसूरत बनाती है.
यह भी पढ़े- Weekend: हरिद्वार-ऋषिकेश हुआ ‘जाम’, पर्यटकों का उमड़ा सैलाब
कई स्थानों पर हिमखंड के कारण ट्रैक अवरुद्ध
गंगोत्री नेशनल पार्क बर्फीली पहाड़ियों, ऊंचे पर्वत, गहरी घाटियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है. वर्ष 1989 में स्थापित गंगोत्री नेशनल पार्क का कुल क्षेत्रफल 2390 वर्ग किलोमीटर है. पार्क की सीमा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले, टिहरी जिले के खतलिंग ग्लेशियर, चमोली जिले के घस्तौली-माणा क्षेत्र और भारत-चीन सीमा से लगी हुई है. गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट जहां खुल गए हैं, लेकिन गंगोत्री और गोमुख के बीच कई स्थानों पर हिमखंड के कारण ट्रैक अवरुद्ध है। हिमखंड की बर्फ हटाने और पिघलने में अभी समय लगेगा। ऐसे में केवल पर्वतारोही पर्यटकों को ही गोमख तपोवन जाने की अनुमति मिल सकती है। आम पर्यटकों को गोमुख-तपोवन की ट्रैकिंग के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
हिम तेंदुआ के लिए खास पहचान रखता है गंगोत्री नेशनल पार्क
1553 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला गंगोत्री नेशनल पार्क हिम तेंदुआ के लिए खास पहचान रखता है। इसके अलावा पार्क में भूरा भालू, काला भालू, भरल, अगराली भेड़, लाल लोमड़ी सहित कई वन्यजीव विचरण करते हैं। दुनिया के पर्वतारोही भी गंगोत्री नेशनल पार्क में स्थित विश्व प्रसिद्ध चोटियों के आरोहण के लिए आते हैं। शीतकाल में 1 दिसंबर से लेकर 31 मार्च तक पार्क के गेट पर्वतारोही और सैलानियों के लिए बंद रहते हैं।
गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन आगामी 1 अप्रैल को पार्क के गेट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्क के गेट खुलने पर पर्यटक गर्तांगली की सैर भी कर सकेंगे। गर्तांगली गेट पर भी पार्क की ओर से तैयारी की गई है।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…