February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

PM Modi Rishikesh: क्यों पीएम ने जनसभा के लिए ऋषिकेश को चुना, क्या एक तीर से साधा तीन निशाना

PM Modi Rishikesh: क्यों पीएम ने जनसभा के लिए ऋषिकेश को चुना, क्या एक तीर से साधा तीन निशाना| लोकसभा चुनाव प्रचार को धार देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में दूसरी बार जनसभा को संबोधित किया. ऋषिकेश में हुई पीएम मोदी की जनसभा को लेकर माना जा रहा है कि एक रैली के जरिए 3 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश की गई है.

ऋषिकेश में पीएम मोदी की हुंकार

लोकसभा के चुनावी समर में दिग्गज नेताओं का धुआंधार प्रचार प्रसार लगातार जारी है. देश के प्रधानमंत्री भी मैरथन रैलियां कर रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों की गिनती के साथ ही विपक्ष पर भी जोरदार हमला किया.

 

यह भी पढ़े- PM Modi Rishikesh: पीएम मोदी ने बजाया हुड़का, कहा- ये दशक उत्तराखंड का दशक है

एक तीर से साधा तीन निशाना

पीएम मोदी की इस राज्य में ये दूसरी जनसभा थी. इससे पहले 2 अप्रैल को रुद्रपुर में रैली कर जनता को पीएम मोदी ने संबोधित किया था. राज्य में पीएम मोदी की दूसरी रैली के लिए ऋषिकेश को उसकी रणनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुना गया था. क्योंकि यह गढ़वाल क्षेत्र की सभी सीटों टिहरी, पौडी और हरिद्वार को प्रभावित करता है. यानी के पीएम मोदी ने एक तीर से तीन निशाना लगाने का काम किया. इन 3 लोकसभा सीटों में 23 विधानसभा सीटे आती है. जहां से बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे.

पीएम मोदी ने आज ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे और देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरण में हूं। डमरू बजाकर प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदार का आह्वान किया। और जनता को बीजेपी के कार्य गिनावाए.साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मंच पर पहुंचे तो भाजपा के तीनों प्रत्याशियों ने पीएम को प्रतिक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने पीएम को चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच पर डमरू बजाया।