February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

BJP UTTARAKHAND: टिहरी भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग, आरोपों का गहरा खुलासा

BJP UTTARAKHAND: टिहरी भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग, आरोपों का गहरा खुलासा| बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में भर भर के कांग्रेस के नेताओं और निर्दलीयों को अपनी पार्टी में शामिल किया लेकिन अब पार्टी के अंदर ही भिड़ंत शुरू हो गई है टिहरी में किशोर उपाध्याय और दिनेश घने के बीच लगातार जुबानी जंग जारी हैं ऐसे में बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय का एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसने बीजेपी में घमासान मचा दिया है.

दरसल टिहरी झील में कराए कार्यों को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय पर आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर, उपाध्याय ने धनै के आरोपों को गलत बताते हुए टीएचडीसी से संबंधित ब्योरा सार्वजनिक करने को कहा है।

यह भी पढ़े- Uttarakhand Tourism: टिहरी झील पर पैराग्लाइडिंग एक्युरेसी कप 2024 का आयोजन,15 राज्यों के 72 खिलाड़ी पहुंचे

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व आम चुनाव की तैयारियों के तहत टिहरी में भाजपा की बैठक हुई थी। उपाध्याय का आरोप है कि बैठक में दिनेश धनै ने टीएचडीसी के अधिकरियों के हवाले से कहा था कि टिहरी झील में कई कार्य, विधायक के कहने पर आवंटित किए गए।

इसके बाद अब किशोर ने टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक को पत्र लिख कर उनके द्वारा झील में आवंटित कराए कार्यों की जानकारी सार्वजनिक करने को कहा है। किशोर ने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

उधर, पूर्व मंत्री धनै ने इस प्रकरण को बाहर लाने के लिए उपाध्याय को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किशोर पार्टी के बड़े नेता हैं। उन्हें इस तरह की बातें पार्टी फोरम पर ही उठानी चाहिए थीं। हालांकि धनै ने ये भी कहा कि विधायक जी को पत्र लिखना ही था तो टीएचडीसी की बजाए सीबीआई या ईडी को लिखते, जिससे झील में हुए सफाई और अन्य कार्यों की सच्चाई सबके सामने आ जाती।

इस तरहा उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का मतदान निपटते ही टिहरी में भाजपा नेताओं के बीच खींचतान शुरू हो गई है। किशोर उपाध्याय और दिनेश धनै की टिहरी में पुरानी प्रतिद्वंद्विता है। हालांकि अब दोनों के भाजपा में होने से उनके लिए असहज स्थिति पैदा हो रही है। माना जा रहा है कि आगामी निकाय और विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों के बीच खींचतान शुरू हो गई है जो आने वाले समय में और बढ़ सकती है। दोनों नेताओं के एक ही पार्टी में होने से समर्थक और भाजपा के कार्यकर्ता भी पसोपेश में हैं। लेकिन अब देखना होगा कि अपना कुनबा बढ़ाने में फोकस रखने वाली बीजेपी किस तरहा से प्रतिद्वद्वीयों के बीच शुरू हुई जंग से निपट पाती है..