February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Kailash Gahtori Death: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन,भाजपा परिवार में शोक की लहर

Kailash Gahtori Death: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का निधन,भाजपा परिवार में शोक की लहर| उत्तराखंड भाजपा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आज भाजपा ने एक ऐसे नेता को खो दिया जिन्होने सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ी थी. दरसल चंपावत के पूर्व विधायक और उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन हो गया। गहतोड़ी के निधन से जहां पूरे भाजपा परिवार में शोक की लहर है, तो वहीं मुख्यमंत्री ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.

आपको बता दें कि भाजपा नेता कैलाश गहतोड़ी 2022 विधानसभा चुनाव में चंपावत से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर आए थे. पार्टी द्वारा खटीमा से चुनाव हारने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुने जाने पर चंपावत से कैलाश गहतोड़ी ने उनके लिए सीट छोड़ी थी.  वह कैंसर से जूझ रहे थे। कैलाश गहतोड़ी दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कई दिन से भर्ती थे। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली। एमएस डा अनुराग अग्रवाल के अनुसार परिजन पार्थिव शव को लेकर काशीपुर रवाना हो गए हैं। शाम 4 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने उनके निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है।  मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘वन विकास निगम के अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रिय मित्र और बड़े भाई कैलाश गहतोड़ी के निधन का पीड़ादायक समाचार सुन स्तब्ध हूं। कैलाश जी का जाना संगठन, प्रदेश के साथ-साथ मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।

इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के साथ ही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी कैलाश गहतोड़ी के निधन पर शोक जताया है. सभी ने गहतोड़ी के परिवार को ये दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की.

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand News: इस गांव में ग्रामीणों ने खुद उठाई गैंती और कुदाल, सड़क का है इंतजार