February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Kainchi Dham: कैंची धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Kainchi Dham: कैंची धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब | उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में से एक कैंची धाम भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस धाम से लोगों की आस्था जुड़ी है. आज बाबा के द्वार भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.महान संत बाबा नीम करौली महाराज के कैंचीधाम में मंदिर के स्थापना दिवस पर भव्य मेला आयोजित हुआ इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा नीमकरौली के दर्शन किए.

कैंची धाम का 60वां स्थापना दिवस

प्रसिद्ध संत नीम करोली बाबा ने नैनीताल के कैंची में एक आश्रम स्थापित किया था. जिसे आज दुनिया भर के लोग कैंची धाम के नाम से जानते हैं. नीम करोली बाबा के भक्तों की लिस्ट में स्टीव जॉब्स, मार्कजुकरबर्ग से लेकर हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और बड़े बड़े हॉलिवुड बॉलिवुड स्टार्स भी शामिल हैं..उत्तराखंड के नैनीताल में कैंची धाम मंदिर स्थित है। आज यानी 15 जून को कैंची धाम के 60वां स्थापना दिवस बेहद उत्साह के साथ मनाया गया. नीम करोली बाबा की ख्याति देश-विदेश तक अधिक फैली हुई है। बाबा के चमत्कार के कई कहानियां है नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में शामिल हैं और अपनी दिव्य शक्तियों के कारण लोकप्रिय है. जानकारी के मुताबिक बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में साल 1900 के करीब हुआ था. वो बजरंगबली के भक्त थे। नीम करोली बाबा का शुरुआती नाम लक्ष्मण नारायण शर्मा था। वह धनी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे। मान्यताओं के अनुसार, नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार बताया गया है. कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल यहां 15 जून को मेला लगता है। इस मेले में अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं और नीम करोली बाबा के दर्शन करते हैं।

मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू

वहीं आज दुनिया भर में प्रसिध्द कैंची धाम का आज 60वां स्थापना दिवस है. ऐसे में नीब करौली बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा है। कैंची धाम में सुबह 5.30 बजे बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद मालपुए का प्रसाद बंटना शुरू हो गया है। जो रात 9 बजे तक बंटेगा। वहीं इस बार 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। सुबह पांच बजे से बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इस दिन यहां पर बेहद खास रौनक देखने को मिलती है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में मांगी हर मुराद नीम करौली पूरी करते हैं।

 

यह भी पढ़े- Free Training To Join Army: सेना में भर्ती होने के लिए मिलेगी फ्री में ट्रेनिंग,चयन प्रक्रिया 10 जून से शुरू