February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Breaking Accident: बदरीनाथ हाईवे से अलकनंदा नदी में गिरा यात्रियों का वाहन , 10 की मौत, 13 घायल

Breaking Accident: बदरीनाथ हाईवे से अलकनंदा नदी में गिरा यात्रियों का वाहन , 10 की मौत, 13 घायल| उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में आज बड़ा हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के नोएडा से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का वाहन बदरीनाथ हाईवे पर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। मौके पर रूद्रप्रयाग व श्रीनगर पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

सीएम ने डीएम को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए रूद्रप्रयाग के डीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने संवेदना भी व्यक्त की. सीएम ने लिखा जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोएडा से 23 लोगों का दल चारधाम दर्शनों के लिए आया था। शनिवार सुबह ये यात्री टेंपो ट्रेवलर में सवार होकर गुजर रहे थे, तभी रुद्रप्रयाग शहर से कुछ दूर रैतोली नमक स्थान पर अनियंत्रित होकर वाहन सड़क से कई मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया। टेंपो ट्रेवलर को नदी में गिरते देख हाईवे पर गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और नजदीक ही रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे श्रमिकों ने तत्काल पुलिस और आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दी।

10 लोगों की मृत्यु

सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों व शवों को निकालने का कार्य शुरू किया। शुरुआती सूचनाओं में 10 लोगों की मृत्यु की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, अपुष्ट सूचनाओं में यह संख्या ज्यादा बताई जा रही है। वहीं, 12-13 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है।

 

यह भी पढ़े- Kainchi Dham: कैंची धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब