February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand:- मलबा आने से छह स्टेट हाईवे समेत 96 सड़कें हुई बंद

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के बीच मंगलवार को भूस्खलन के कारण मलबा आने से प्रदेश की 96 सड़कें हो गई बंद । इनमें सबसे अधिक 47 ग्रामीण सड़कें हैं। लोक निर्माण विभाग ने 24 सड़कों को खोल दिया है।

अब भी 72 सड़कें हो रखी है बंद और उन्हें खोलने के लिए मशीनरी मौके पर तैनात है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गराज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें:– Uttarakhand weather:– आज भी भारी बारिश होगी, भूस्खलन का भी है खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, इन सभी जिलों में तेज बारिश होने से जलभराव और भूस्खलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।