February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Kedarnath:- केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत का हुआ निधन

68 की उम्र में शैला रानी रावत का देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में हो गया निधन। वह तीन दिनों तक थी वेंटिलेटर पर। कुछ समय पहले मेदांता अस्‍पताल में उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी। स्‍वस्‍थ होने के बाद वह देहरादून आ गई थी। अचानक उनकी तबीयत फिर खराब हो गई।

केदारनाथ से बीजेपी की विधायक शैला रानी रावत का मंगलवार देर रात यहां के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रावत पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने रावत के निधन पर शोक जताया है।

ओंकारेश्‍वर मंदिर की सीढ़ियों पर गिर गई थीं रावत

बताया जा रहा है कि उन्‍हें कैंसर हो गया था। करीब तीन साल तक चले इलाज के बाद वह स्‍वस्‍थ होकर घर आ गई थीं और राजनीति में सक्रिय हो गई थीं। 2022 विधानसभा चुनाव में वह जीतकर विधायक बनीं थी। बीते लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान वह ओंकारेश्‍वर मंदिर की सीढि़यों पर गिर गई थी। इसकी वजह से रीढ़ की हड्डी पर चोट आई थी। मेदांता अस्‍पताल में सर्जरी हुई थी। ठीक होकर वह वापस देहरादून आ गई थी। कुछ दिन पहले अचानक तबीयत फिर खराब हो गई। देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती कराया गया। तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनका निधन हो गया।