Uttarakhand Weather: भारी बारिश का अलर्ट, दून समेत छह जिलों में स्कूल रहेंगे बंद| उत्तराखंड में आज मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जबकि तीन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। भारी बारिश को देखते हुए खासतौर पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं चंपावत जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली के चमकने और बारिश के तीव्र से तीव्र दौर होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि शेष अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं देहरादून समेत आज 6 जिलों में सभी स्कूल बंद रहेगें.
यह भी पढ़े- उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: मसूरी में सर्वाधिक वर्षा, देहरादून समेत कई जिलों में येलो अलर्ट
More Stories
Uttarakhand News: पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की दंबगई , MLA हॉस्टल में की मारपीट
Uttarkashi: स्कूल में कक्षा की छत से टूटकर गिरा प्लास्टर, जान बचाकर भागे पढ़ाई कर रहे छात्र
Uttarakhand Weather Update: मैदानी इलाकों में बारिश की सम्भावना,कुछ जगहों पर अंधड़ चलने की चेतावनी