Khatima News: एक माह बाद भी नहीं मिला आपदा पीड़ितों को सहायता राशि,आक्रोशित भीड़ पहुंची तहसील कैंपस | मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा में बाढ़ आपदा को लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी आपदा पीड़ित लोगों को सहायता राशि नहीं मिलने पर आक्रोशित भीड़ आज तहसील कैंपस खटीमा पहुंची. बॉबी राठौर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कांग्रेस के नेतृत्व में उन्होंने एसडीएम खटीमा रविंद्र सिंह से इस संबंध में मुलाकात की. उनका कहना था कि बीते 8 जुलाई को खटीमा क्षेत्र में बाढ़ आपदा आई थी जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत सहायता राशि के नाम पर पीड़ित परिवारों को तत्काल 5000रू की धनराशि दिलाने के निर्देश दिए थे लेकिन आज एक माह से ऊपर बीत जाने के बाद भी पीड़ित आपदा प्रवाहित परिवार को अभी तक आपदा धनराशि नहीं मिल पाई है. वही उनका कहना था कि किसी परिवार में तो दो तीन-तीन चेक मिले हैं और कहीं एक भी चैक आपदा राशि के नाम से प्राप्त नहीं हुआ है.
यह भी पढ़े- Uttarakhand News: मसूरी में बनेगा सैनिक विश्राम गृह, सीएम ने की घोषणा
उप जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि आपदा धनराशि मुहैया कराई जाए इस पर उजाला अधिकारी खटीमा ने शीघ्र धनराशि वितरण किए जाने का आश्वासन दिया. दरअसल बात गौर करने वाली है कि एक माह लगभग बीत चुका है उसके बावजूद भी शासन प्रशासन के डिलमुल रबैया के कारण पीढ़ी परिवार आपदा धनराशि मिलने से महरूम है.
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…