Big News Nainital: बड़े खतरे के मुहाने पर नैनीताल, बहुमंजिला इमारतें दे रही खतरे को बुलावा| अंग्रेजो के समय से फेमस नैनीताल शहर आज खतरें में है. नैनीताल शहर की भार वहन करने की क्षमता अब समाप्त हो चुकी है, अगर इसमें और भार डालने पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में स्थितियां और भयावह होंगी। इसका असर देखने को भी मिलने लगा है। नैनीताल में आई आपदायें इसका जीताजागता उदाहरण है. दरसल भू-वैज्ञानिको ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ टिफिन टॉप और चार्टन लॉज के सर्वे के दौरान यह बात कही। उन्होने कहा कि जल्द ही भू-वैज्ञानिक चाइना पीक का भी सर्वे करेंगे। साथ ही उन्होने कहा है कि इन क्षेत्रों में सुरक्षात्मक कदम उठाने की सख्त जरूरत है।
यह भी पढ़े- Anandam Restaurant: रेस्टोरेंट के लेडीज टॉयलेट में रिकार्डिंग पर मिला कैमरा, कर्मचारी बनाता था वीडियो
टिफिन टॉप चोटी पर बनी डोरोथी सीट ढह गई
बता दें कि इसी वर्ष 6 अगस्त 2024 को शहर के पर्यटक स्थल टिफिन टॉप चोटी पर बनी डोरोथी सीट ढह गई थी। भूस्खलन के बाद मुख्य पर्यटन स्थल का यह हिस्सा इतिहास बन कर रह गया। सुरक्षा की दृष्टि से यहां आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं बीते वर्ष 23 सितंबर 2023 को नैनीताल के चार्टन लॉज क्षेत्र में भूस्खलन के बाद दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया था। इससे नीचे के दो अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। ऐसे में यहां सुरक्षात्मक कार्य हो इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पोलोवरम परियोजना प्राधिकरण, जल शक्ति मंत्रालय सरकार भारत के पूर्व प्रमुख (जियो) एनएचपीसी लिमिटेड विशेषज्ञ की ओर से सर्वे कराया गया।
बहुमंजिला इमारतें खतरे को बुलावा दे रही
भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे जियो टैग सलाहकार व भू-वैज्ञानिक भास्कर दत्त पाटनी ने बताया कि नैनीताल की पहाड़ियां बेहद संवेदनशील हैं जिनकी भारवाहक क्षमता पूर्ण हो चुकी है। ऐसे में शहर में बनने वाली बहुमंजिला इमारतें खतरे को बुलावा दे रही है। भूस्खलन के कारण नैनीताल की नींव कमजोर हो रही है जिसका स्थायी उपचार करने के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाना आवश्यक है, जिससे नगर में हो रहे भूस्खलन के खतरे को कम किया जा सके।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…