Ramnagar News: युवकों ने की दरोगा की पीटाई, विडियो हुआ वायरल | रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले देचोरी रेंज के क्यारी गांव के पास खिचड़ी नदी के किनारे कुछ युवक शराब पी रहे थे. जिसकी सूचना जब वन विभाग को मिली तो दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युवकों को नदी के किनारे से हटने के लिए कहा. लेकिन युवकों ने वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान की जमकर धुनाई कर दी. जिसका विडियों दूसरे कर्मचारी में मोबाईल में कैद कर दिया. जिसके बाद युवको ने दूसरे कर्मचारी के साथ भी मारपीट कर दी. और स्वयं विडियो बनाने लगे. जिसमे युवक कर्मचारियों से सनातन होने का प्रूफ मांगते नजर आ रहे है. जिसका विडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े- WEATHER UPDATE: 23 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, सतर्क रहने की अपील
पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल
एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी. इसी को कहते है. वन विभाग के कर्मचारी युवकों को नदी के किनारे जाने से रोकते है ताकि कोई जानमाल नुक्सान ना हो लेकिन युवक उन्ही की धुनाई कर देते है. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचता है लेकिन कार्यवाही नजर नहीं आती. क्योंकि इन युवकों में से किसी की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं कि गई है. जिससे पुलिस पर भी तमाम सवाल उठने लगे है.
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…