Dehradun ISBT gang rape: किशोरी ने पिता के साथ जाने से किया इन्कार, दून में ही चलेगा पीड़िता का उपचार| 12 अगस्त को देहरादून आईएसबीटी में किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। उधर पीड़िता के पिता व उसके गांव के प्रधान सोमवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पहुंचे। लेकिन किशोरी ने पिता के साथ चलने से मना कर दिया.
यह भी पढ़े- Haldwani News: बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा मलबा ,कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
पीड़िता का बालिका निकेतन में मनोचिकित्सक से कराया जाएगा उपचार
दरसल आईएसबीटी परिसर में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को पीड़िता के पिता अपनी पुत्री को घर वापस ले जाने के लिए देहरादून पहुंचे। पीड़िता ने पहले तो पिता से मिलने से ही इन्कार कर दिया। सीडब्ल्यूसी टीम के कहने पर वह तैयार हुई, लेकिन वापस घर जाने से उसने साफ मना कर दिया। पीड़िता का बालिका निकेतन में मनोचिकित्सक से उपचार कराया जाएगा।
12 अगस्त की देर रात बस में किया था सामूहिक दुष्कर्म
बता दें कि 12 अगस्त की देर रात किशोरी को अकेला पाकर बस में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। उधर पीड़िता के पिता व उसके गांव के प्रधान सोमवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पहुंचे। और उन्होंने अपनी बेटी को घर ले जाने की मांग की।
पीड़िता ने अपने पिता से मिलने से किया मना
सीडब्ल्यूसी की सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि पहले तो पीड़िता ने अपने पिता से मिलने से ही मना कर दिया, बाद में उसने मुलाकात की तो घर जाने के लिए तैयार नहीं हुई। पिता से बातचीत में सीडब्ल्यूसी ने किशोरी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। पिता ने बताया कि पीड़िता चार-पांच भाई बहन हैं। इसमें पीड़िता दूसरे नंबर पर है।
सीडब्ल्यूसी के सवालों का ठीक जवाब नहीं दे सके पिड़िता के पिता
किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। वहीं उसके माता पिता की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। सीडब्ल्यूसी से बातचीत में पिता सवालों का ठीक जवाब नहीं दे सके। यह भी बताया गया कि पीड़िता की मां भी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…