Uttarakhand News: हरक सिंह रावत को ईडी का समन, विपक्ष परेशान| पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह को सीबीआई के बाद अब ईडी ने समन भेजा है. पाखरो रेंज घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को अब ईडी ने समन भेजा है ईडी ने हरक को समन भेज कर अपना पझ रखने को बुलाया है.
यह भी पढ़े- Ganesh Godiyal on salary allowance: बढ़े वेतन भत्ते लेने से गणेश गोदियाल का इंकार, गिनाई पहाड़ की पीड़ा
विपक्ष को परेशान कर रहा समन
हरक सिंह ने इससे संबंधित कई गोपनीय दस्तावेज भी सीबीआई को उपलब्ध कराए थे। लेकिन सीबीआई के बाद ईडी के एक्सन से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है, हरक सिंह रावत को मिला ये समन विपक्ष को परेशान कर रहा है. विपक्ष इस समन के टाइमिंग पर सवाल उठा रहा है. दरसल जल्द ही केदारनाथ विधानसभा के लिए उपचुनाव होने है केदारनात और आस पास के इलाकों में हरक सिंह सियासी पकड़ रखते है कहा ये भी जा रहा है कि हरक सिंह रावत के केदारनाथ उपचुनाव से सक्रिया राजनीति में एक बार फिर से एंट्री हो सकती है ऐसे में ईडी का समन हरक सिंह के सियासी राह में रोड़े अटकाने के लिए भेजा गया है. आपको याद हो कि लोक सभा चुनाव के दौरान भी हरक को सीबीआई का समन भेजा गया था. ऐसे में बड़ा सवाल ये की क्या जांच ऐजेंसिया किसी खास टाइमिंग को ध्यान में रख कर एक्शन में आई है.
बता दें कि पाखरो रेंज घोटाले के मामले में वर्ष 2022 में विजिलेंस के हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में तत्कालीन कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद विजिलेंस ने पिछले साल अगस्त हरक सिंह रावत और उनके परिचितों के संस्थानों पर छापे मारे थे। हालांकि, जांच अभी और आगे बढ़ती इससे पहले ही हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को जांच सौंप दी गई। विजिलेंस ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए। इसी बीच ईडी ने भी इसका संज्ञान ले लिया। जबकि गत फरवरी 2024 में ईडी ने भी हरक सिंह रावत के घर और इससे जुड़े कुछ अधिकारियों के घरों पर छापे मारे थे।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…