February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Fake Registry Scam: देहरादून और ऋषिकेश में ED का छापा, भू-माफिया समेत कई के ठिकानों पर पहुंची टीम

Fake Registry Scam: देहरादून और ऋषिकेश में ED का छापा, भू-माफिया समेत कई के ठिकानों पर पहुंची टीम| 

देहरादून और ऋषिकेश में आज ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. जिससे भू माफियों में खलबली मच गई. बता दें कि उत्तराखंड में हुए अब तक के सबसे बड़े ‘फर्जी रजिस्ट्री घोटाला’ मामले में पांच राज्यों में ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी सभी जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित कुल डेढ़ दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

यह भी पढ़े- उत्तराखंड निकाय चुनाव: जल्द होगें निकाय चुनाव, सरकार ने कर ली है पूरी तैयारी

 

कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही छापेमारी

यह कार्रवाई कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी -अधिकारी, सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही है।

मामले में 18 मुकदमे दर्ज

बता दें कि जुलाई 2022 में देहरादून फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं, 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद हैं। वहीं, दो बड़े अधिवक्ता भी इस मामले में आरोपी हैं।