February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand News: लक्सर में मनाया गया तहसील दिवस, 65 शिकायते हुई प्राप्त

Uttarakhand News: लक्सर में मनाया गया तहसील दिवस, 65 शिकायते हुई प्राप्त| लक्सर तहसील सभागार में हरिद्वार एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया.  जिसमें एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी और लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान द्वारा जन समस्याओं को सुना गया.

 

 

यह भी पढ़े- बिल लाओ इनाम पाओ योजना: मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उपभोक्ताओं को दिया पुरस्कार, बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत दिया गया इनाम

 

वही एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि आज तहसील दिवस में 65 शिकायते आई है.  जिसमे से ज्यादातर शिकायते जमीन से जुड़ी राजस्व विभाग से संबंधित है. उन्होंने बताया बाकी शिकायते लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, पेयजल विभाग आदि से संबंधित है जिनको निस्तारण के लिए संबंधित विभागो के अधिकारियों को सौपा गया है जिनका शीघ्र ही निस्तारण कराया जायेगा।