Uttarakhand: भाजपा विधायक का भाई अवैध हथियारों के साथ गिरफ़्तार, 7.65 mm के 40 ज़िंदा कारतूस हुए बरामद|अल्मोड़ा के रानीखेत से विधायक के भाई को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. अल्मोड़ा जिले में रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल और उसके चालक को एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर चंपावत जिले के बनबसा में गिरफ्तार किया है। इनसे 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों को बनबसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- Uttarakhand: दिल्ली मार्ग पर दौड़ेगी 70 सीएनजी बसें, परिवहन निगम चलाएगा बस
आरोपियों से 40 कारतूस बरामद
दरसल भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की 57वीं वाहिनी की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार सायं एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की। एसएसबी कमांडेट मनोहर लाल ने बताया कि नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल पुत्र चंद्र दत्त नैनवाल और उसके चालक अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र शेर सिंह से 40 कारतूस बरामद किए गए। साथ ही उनसे कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया गया। इन आरोपियों और कारतूस को एसएसबी ने बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
आरोपी सतीश नैनवाल रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल का छोटा भाई
आरोपी सतीश नैनवाल रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई हैं। बताया जा रहा है कि भारत से नेपाल के लिए काफी समय से हथियारों की तस्करी हो रही है। फिलहाल पूरे मामले में बनबसा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे, उसकी जानकारी जुटा रही है। इस चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक आरती बुनकर, हेड कांस्टेबल संजीत सिंह बाली, कांस्टेबल राम सिंह नुवाद, महिला कांस्टेबल नेहा गुप्ता शामिल रहे।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…