February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Cabinet Meeting: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित, दिल्ली जा रहे सीएम धामी

Cabinet Meeting: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित, दिल्ली जा रहे सीएम धामी| धामी कैबिनेट की आज होने वाली बैठक स्थगित हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है. दोपहर 12:30 बजे सीएम दिल्ली रवाना होगें. जिसके चलते मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे के दौरान तमाम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. दरअसल, प्रदेश से जुड़े तमाम विकास कार्यों और योजनाओं को लेकर समय-समय पर मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर जाते रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर तमाम योजनाओं के मंजूरी को लेकर अनुरोध कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand News: टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, दो टीचरों की मौत

 

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस दौरे के दौरान सीएम धामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा उत्तराखंड राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी जोरों पर है. लिहाजा, संभावना यह जताई जा रही है कि 17 सितंबर से पहले धामी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. ऐसे में सीएम धामी के दिल्ली दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.