February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand: भीमताल से हल्द्वानी आए दुर्घटना पीड़ित, प्रशासन से मांगा मुआवजा

Uttarakhand: भीमताल से हल्द्वानी आए दुर्घटना पीड़ित, प्रशासन से मांगा मुआवजा| भीमताल के पतलोट क्षेत्र से हल्द्वानी पहुंचे सड़क दुर्घटना के पीड़ितों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा से हल्द्वानी पहुंचे सड़क दुर्घटना के पीड़ितों ने बताया कि 5 जून को पटलोट क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई थी.

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand: श्रीनगर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, तीन की मौत, एक घायल

 

 

जिसमें मैक्स खाई में गिरी 7 लोगों की मौत हुई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमें प्रशासन ने मृतकों को चार लाख रुपये और घायलों को मुआवजा देने की बात कही थी .लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी मृतकों को आधा मुआवजा मिला है. जबकि घायलों को कोई मुआवजा नहीं मिला है. वही जिस परिवार के माता-पिता खत्म हो गए उन बच्चों के देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है. ऐसे में स्थानीय विधायक और सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दुर्घटना पीड़ितों ने तत्काल मुआवजे की मांग की है।