Uttarakhand News: अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 1 अक्टूबर से शुरू होगा अभियान|उत्तराखंड में फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु किया जाएगा. 1 अक्टूबर से अतिक्रमण पर पिला पंजा चलाया जाएगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष अभियान 1 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगा। इसके लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी करते हुए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़े- CM Dhami: झारखण्ड पहुंचेगे आज सीएम धामी, देवघर और जामताड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित
कब्जाधारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
पीसीसीएफ डॉ. धनंजय मोहन ने सभी डीएफओ को अतिक्रमण हटाने के अभियान को फिर से शुरू करने और कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगभग छह महीने से रुका हुआ था जिसकी वजह बरसात और कोर्ट केस थे। अब पीसीसीएफ ने अभियान की समीक्षा के बाद उसे पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी डीएफओ से संबंधित डिवीजन में चल रहे कोर्ट केसों का विवरण भी मांगा है, ताकि समय पर निस्तारण किया जा सके और अतिक्रमण के खिलाफ ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
वन भूमि पर अतिक्रमण को रोकने का लक्ष्य तय
डॉ. पराग मधुकर धकाते जो इस अभियान के नोडल अधिकारी हैं, उन्होंने बताया कि सभी डिवीजनों में 1 अक्टूबर से अभियान फिर से शुरू होगा। इस बार अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके मामलों का पूरा सत्यापन भी किया जाएगा। सरकार ने पहले भी वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए हैं और लोगों के विरोध के बावजूद अभियान जारी रहा था। अब नए सिरे से सख्त कदम उठाकर वन भूमि पर अतिक्रमण को रोकने का लक्ष्य रखा गया है।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…