Uttarakhand: प्रशासन के आश्वासन के बाद टंकी से उतरे बेरोजगार युवक, मांगों को लेकर लंबे समय से हैं मुखर|पुलिस भर्ती में आयु सीमा बनाने की मांग कर रहे बेरोजगार संघ से जुड़े दो युवक देहरादून परेड़ ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़े हुए थे. उत्तराखंड पुलिस भर्ती में आयु सीमा 18 से 22 साल है, जबकि बेरोजगार संघ आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर लामबंद हैं. पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवक बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने की जिद पर अड़े रहे. वहीं बेरोजगार संघ के दोनों पदाधिकारियों से प्रशासन की वार्ता हुई. इसके बाद दोनों युवक प्रशासन के आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतरे.
10 दिनों से एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत युवक
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के दो युवक भूपेंद्र कोरंगा और सुरेश सिंह बीते सायं एकता विहार स्थित धरना स्थल से अचानक परेड ग्राउंड पहुंचे, और सर्वे चौक के निकट स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. दोनों युवक 19 घंटे से अधिक समय से अपनी मांगों को मनवाने को लेकर लगातार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते रहे. मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी रात भर मौजूद रही. दरअसल उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल अपने कुछ साथियों के साथ बीते 10 दिनों से एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत हैं. बेरोजगार संघ का कहना है कि भूख हड़ताल पर बैठने के बावजूद प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.
पुलिस भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने की कर रहे मांग
इससे हताश और निराश होकर बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह और संघ के कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा को मजबूरन परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. बेरोजगारों की मुख्य मांग पुलिस भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाई जाए, ऊर्जा निगम, पिटकुल, यूजेवीएनएल में TG2 जेई, एई के भर्ती विज्ञापन जारी किए जाएं, इसके अलावा उत्तराखंड में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाएं तय समय पर संपन्न कराई जाए. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाई जाए. वहीं बेरोजगार संघ के दोनों पदाधिकारियों से प्रशासन की वार्ता हुई. इसके बाद दोनों युवक प्रशासन के आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतरे.
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…