Uttarakhand News: राजधानी दून में हुआ बवाल, पल्टन बाजार किया बंद| राजधानी देहरादून में उस समय माहौल गरमा गया जब हिंदू संगठन के कार्यकता सड़क पर उतर कर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पूरा पलटन बाजार बंद कराया गया. दरसल देहरादून रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को दो पक्षों में बवाल हो गया. पत्थरबाजी भी इस दौरान की गई. पूलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला लेकिन आज आज भी हंगामा जारी है। पूरा पलटन बाजार बंद कराया गया। कोतवाली में हंगामे के बाद पुलिस ने हिन्दुवादी संगठन के नेता और व्यापारी विकास वर्मा गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया।
यह भी पढ़े- Uttarakhand: प्रशासन के आश्वासन के बाद टंकी से उतरे बेरोजगार युवक, मांगों को लेकर लंबे समय से हैं मुखर
30 से 35 नामज़द और 150 अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज
बता दें कि रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हंगामे और तोड़फोड़ में वर्मा सहित 30 से 35 नामज़द और 150 अज्ञात के ख़िलाफ़ कोतवाली मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल, दूसरे समुदाय के प्रेमी से मिलने के लिए एक समुदाय की किशोरी के दून पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में बृहस्पतिवार को बवाल हो गया था। दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इससे पूर्व एक पक्ष ने जमकर पथराव किया। पथराव में पुलिस की गाड़ी समेत आम लोगों की भी कई गाडि़यां टूट गईं। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कई लोगों को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को संभाला। घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया। वहीं आज हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर हिन्दुवादी संगठन के नेता और व्यापारी विकास वर्मा को छोड़ने की मांग के साथ सड़कों पर उतरे है. इस दौरान पलटन बाजार भी बंद किया गया है.
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…