February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Badrinath Dham: शीतकाल के लिए इस दिन बंद हो जाएगें बदरीनाथ धाम के कपाट, 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे बदरीनाथ धाम

Badrinath Dham: शीतकाल के लिए इस दिन बंद हो जाएगें बदरीनाथ धाम के कपाट, 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे बदरीनाथ धाम|बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई है. बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी/ दशहरे के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गयी।

 

यह भी पढ़े- Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब के कपाट हुए बंद, बर्फबारी के बीच पढ़ी गई अंतिम अरदास

उन्होंने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। सरकार एवं मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हुई है।

 

11 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे बदरीनाथ धाम

अभी तक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे है और साढ़े 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। इस तरह साढ़े 24 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ के दर्शन कर लिए है एवं अड़तीस लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच गये है।