February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Dehradun: छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हंगामा, मोबाइल टावर पर चढ़ा स्टूडेंट

Dehradun: छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हंगामा, मोबाइल टावर पर चढ़ा स्टूडेंट| छात्र संघ चुनाव में हो रही देरी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. छात्र नेता अलग-अलग कॉलेजों में विरोध-प्रदर्शन कर छात्र संघ चुनाव की मांग रहे हैं. ऐसे में आज राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में एक स्टूडेंट छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

 

मोबाइल टावर पर चढ़ा छात्र

छात्र का नाम हरीश जोशी बताया जा रहा है. हरीश जोशी एनएसयूआई की तरफ से छात्र संघ अध्यक्ष के पद के लिए चुनावी तैयारी भी कर रहा है. वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी का कहना है कि एनएसयूआई काफी दिनों से पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रही है. सरकार की तरफ से जो शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया था, उसके अनुसार सितंबर तक छात्र संघ चुनाव हो जाने चाहिए थे, लेकिन अभीतक ऐसा नहीं हुआ.

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand: नहीं हटाई जाएंगी 582 मलिन बस्तियां, CM धामी का बयान

 

विकास नेगी ने कहा कि सरकार ने कुछ साल पहले यह निर्णय लिया था कि समूचे प्रदेश में एक साथ छात्र संघ चुनाव कराये जाएं, लेकिन सरकार पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों में एक साथ चुनाव कराने की स्थिति में नहीं है. इसीलिए आज बाध्य होकर संगठन के छात्र नेता हरीश जोशी को मोबाइल टावर पर चढ़ना पड़ा.

 

एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता सड़क पर

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी का कहना है कि जब तक मोबाइल टावर पर चढ़े छात्र को उचित आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा. इधर टावर पर चढ़े छात्र के समर्थन में एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता सड़क पर जमे हुए हैं. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छात्र को समझाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि उत्तराखंड के कई महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अभी तक छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं.