February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Cooperative Bank: उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक एनपीए पैसा वसूलने के लिए सख्त

Cooperative Bank| उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक एनपीए पैसा वसूलने के लिए सख्त: उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक ने एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) में डूबे हुए धन को वसूलने के लिए एक और कदम बढ़ाते हुए अभियान को तेज कर दिया है। बैंक के मुख्यालय हल्द्वानी में आज दो प्रॉपर्टी नीलाम हुई, जिसमें बैंक ने एक करोड़ 11 लाख रुपए वसूला है। बैंक ने इस अभियान को जारी रखने का ऐलान किया है।

 

नीलामी प्रक्रिया का आयोजन

 

बैंक के प्रबंध निदेशक नीरज बेलवाल ने बताया कि आज दिनांक 15.12.2023 को उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लि०, प्रधान कार्यालय हल्द्वानी में मै० गोलज्यू इन्फास्ट्रक्चर ओ०पी०सी० प्रा०लि० (कर्जदार) की बन्धक सम्पत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसका प्रकाशन दिनांक 29.11.2023 को दो दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया गया था। सम्पत्तियों की नीलामी “जहाँ है जैसा है जैसा मौजूद हैं’ के आधार पर की गई है।

 

वसूली गई राशि

 

एमडी बेलवाल ने बताया कि गोलज्यू इन्फास्ट्रक्चर ओ०पी०सी० प्रा०लि० की कुल 7 सम्पत्तियों की नीलामी का प्रकाशन हुआ था, जिसमें से सम्पत्ति संख्या 1 ग्राम-जयदेवपुर, खसरा नं0 60 मिन, रकवा 270.44 वर्ग मी० एंव सम्पत्ति संख्या 2 ग्राम-जयदेवपुर, खसरा नं0 60 मिन, रकवा 250 वर्ग मी० की नीलामी हेतु उपस्थित क्रेताओं / बोलीदाताओं ने उपस्थित होकर अपनी डी०डी० जमा किये तत्पश्चात् नीलामी में बोली के दौरान सम्पत्ति संख्या 1 ग्राम-जयदेवपुर, खसरा नं0 60 मिन, रकवा 270.44 वर्ग मी० सफल बोलीदाता चन्द्रा पाण्डे को 60,43000.00 रू0 में बोली छूटी। इस प्रकार सम्पत्ति संख्या 2 ग्राम-जयदेवपुर, खसरा नं0 60 मिन, रकवा 250 वर्ग मी० सफल बोलीदात पुष्पा के नाम 50,68000.00 पर बोली छूटी। इसी प्रकार नीलामी और धन वसूली की तेज़ी मे० गोलज्यू इन्फास्ट्रक्चर ओ०पी०सी० प्रा०लि० की अवशेष 5 सम्पत्तियों की भी नीलामी करते हुए एन०पी०ए० ऋण राशि की भी वसूली की जाएगी। एमडी बेलवाल ने बताया कि एनपीए का हर एक पैसा वसूला जाएगा, और बैंक के सभी अधिकारियों को इस दिशा में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

 

समृद्धि की दिशा में कदम

 

बैंक के इस नए अभियान से नहीं सिर्फ आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि सहकारी संस्थान को भी उच्चतम स्थान पर पहुँचने में मदद मिलेगी। इससे गाँवीय क्षेत्रों में समृद्धि होगी और लोगों को नौकरी का सामर्थ्य मिलेगा।

 

एमडी बेलवाल ने यह भी जताया कि बैंक पूरी तरह से नियमों और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है और वसूली के क्षेत्र में कड़ाई से कदम उठा रहा है। इससे उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक ने एनपीए समस्याओं का समाधान करने का संकल्प दिखाया है और आगे भी ऐसे ही प्रयासों को बढ़ावा देने का एलान किया है।

 

यह भी पढ़े- लोकसभा में अमित शाह ने किया बड़ा एलान