February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Nikay chunav: हरिद्वार में बीजेपी और कांग्रेस के रिजल्ट हुए जारी

हरिद्वार में बीजेपी और कांग्रेस के रिजल्ट हुए जारी:

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के वोटो की गिनती चल रही है।दोनों ही पार्टी ने 2 घंटे के अंदर अपनी जीत का खाता खोल दिया है। हरिद्वार में बीजेपी के तीन प्रत्याशी वार्ड मेंबर ने चुनाव जीत लिया है। भाजपा से आकाश भाटी हरिद्वार नगर निगम वार्ड नंबर 1 में 400 वोटो से जीते। वार्ड नंबर 2 और 3 से भी बीजेपी ने जीता चुनाव। वार्ड नंबर 2 से सुनीता देवी और वार्ड नंबर 3 से सूरज ने जीता चुनाव। साथ ही वार्ड नंबर 6 से बीजेपी प्रत्याशी सुमित चौधरी ने भी जीत हासिल की।

 अब अगर बात करें कांग्रेस की तो:

कांग्रेस ने हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 में जीत हासिल की। और वार्ड नंबर 8 से भी कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता ने जीत हासिल कराई। कांग्रेस को सोहित सेठी ने वार्ड नंबर 9 में जीत हासिल कराई। 14 नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट हरिद्वार जिले में आएंगे। साथ ही 12 नगर पालिका और नगर पंचायत में मेयर और अध्यक्ष पद का भी आज फैसला होगा।

शिवालिक नगर, बीजेपी के पंकज चौहान वार्ड नंबर 2 से नगर पालिका परिषद जीत गए हैं। वार्ड नंबर 3 से शिवालिक नगर में ही निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा जीत गई हैं। बीजेपी प्रत्याशी राजीव शर्मा ने हरिद्वार के शिवालिक नगर में फिर से जीत हासिल की। और अभी इनकी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा से है। 1738 से ज्यादा वोट से राजीव शर्मा जीते और कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।

झबरेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी 860 वोट से विजेयता घोषित हुई।

अब आते हैं रुड़की के नगर निकाय चुनाव पर:

बताया जा रहा है कि रुड़की में अब मतगणना समाप्त हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल 4674 वोटों से आगे बड़ी है। यहां 6002 वोट बीजेपी को मिले हैं। 2653 वोट निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठ राणा को मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को 2250 वोट मिले। और 340 वोट बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को वोट मिले।