February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया मिलेट एवं फिटनेस व्यवसाय में देव भूमि को नव प्रवर्तन केंद्र बनाने का आह्वान

Uttarakhand News| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया मिलेट एवं फिटनेस व्यवसाय में देव भूमि को नव प्रवर्तन केंद्र बनाने का आह्वान: ऋषिकेश | उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए देश की तरह देवभूमि को भी मिलेट एवं फिटनेस व्यवसाय में नव प्रवर्तन केंद्र बनाने का आह्ववान किया ।

राज्य के सभी बूथों पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आम लोगों के साथ सुना गया। इसी क्रम में श्री महेंद्र भट्ट ने ऋषिकेश के वनखंडी क्षेत्र ने बूथ नंबर 43 पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की । इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को इनोवेशन का हब बनाने को लेकर जो आग्रह किया है, उसे हमे राज्य में आगे बढ़ाना है ।

उत्तराखंड में मिलेट उत्पादन के क्षेत्र में प्रचुर संभावनाएं हैं, साथ ही योग, मेडिटेशन और मेडिकल टूरिज्म को लेकर अनुकूल माहौल है । लिहाजा हम सबको मिलेट और फिटनेस के क्षेत्र में राज्य को नव प्रवर्तन बनाते हुए मोदी जी के सपने को साकार करना है । उन्होंने कहा कि मोदी जी के मन की बात में उल्लेखित प्रेरणादायी विचारों को अपने जीवन में आगे बढ़ाते हुए स्वयं अपने और प्रदेश एवं देश के विकास सहभागी बनना है । इस दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी नव वर्ष की शुभकामना

भाजपा प्रदेश अध्यक्षमहेंद्र भट्ट ने राज्यवासियों को नव वर्ष की और इसी वर्ष प्रभु श्री राम के विराजने पर ढेरों शुभकामना दी हैं । उन्होंने भगवान श्री राम से सबके अच्छे स्वास्थ्य एवं ढेर सारी सफलताओं के साथ राज्य के विकास की कामना की है । अपने संदेश में उन्होंने कहा, नए साल में 550 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अपने धाम में विराजमान हो रहे हैं, जिसने हम सबकी खुशियों में चार चांद लगा दिए हैं । शताब्दियों के बाद राष्ट्रीय सांस्कृतिक चेतना के इस स्वर्णिम अवसर ने देश की तरह देवभूमिवासियो में भी नई चेतना और अपूर्व उत्साह का संचार कर दिया है । प्रभु के आगमन की सूचना ने नए साल की खुशी में कई गुणा वृद्धि की है, लिहाजा हम सबको इस अभूतपूर्व, अद्वितीय और विलक्षण क्षण को लेकर अभी से 22 जनवरी के दीपावली महोत्सव की तैयारी शुरू करनी है । उन्होंने भगवान श्री राम से कामना की कि आपका आगमन उत्तराखंड को 2025 तक और देश को 2047 तक विकसित राज्य बनने का सामर्थ्य प्रदान करे । साथ ही सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि जिस तरह विगत वर्ष में आपने राज्य के विकास में सहभागिता दी है वैसे ही इस बार भी आपका यही सहयोग उत्तराखंड का दशक लाने के स्वप्न को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand News: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता को किया रामलला के जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित