February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

DEHRADUN NEWS: उद्योगपति सुधीर विंडलास समेत 10 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल

DEHRADUN NEWS: उद्योगपति सुधीर विंडलास समेत 10 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल| उद्योगपति सुधीर विंडलास सहित 10 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने राजपुर में जमीनों पर कब्जा करने के मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। दरसल 21 दिसंबर 2023 को सीबीआई ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

संजय सिंह चौधरी की तहरीर पर दर्ज चार्जशीट दो मुकदमों में दाखिल की गई है। दोनों चार्जशीट में गिरफ्तार पांच आरोपियों सुधीर विंडलास, उनके मैनेजर रवि दयाल व कर्मचारी योगेश त्यागी, राजू रावत, महावीर और पांच अन्य लोग मौजूद हैं।

क्या है पूरा मामला

सन् 2022 में, संजय सिंह चौधरी ने एक गंभीर आरोप लगाया कि सुधीर विंडलास ने उनकी ज़मीन को फर्जी दस्तावेज़ बनाकर बेच दिया। उन्होंने यह दावा किया कि सुधीर विंडलास ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर झूठे प्रमाणपत्र बनाए और उनकी ज़मीन को बेच दिया, जिससे उन्हें और उनके परिवार को नुक़सान हुआ।

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत के लिए अपने स्टाफ को जगह-जगह खड़ा करके रजिस्ट्री करवाई। उन्होंने कहा कि न्यायालय में भ्रांति फैलाकर झूठे प्रमाणपत्रों के सहारे जमीन की बिक्री का करार एकतरफा रूप से खत्म कर दिया गया।

 

इस मामले में, नौ जनवरी 2022 को राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद, 25 जनवरी 2022 को, संजय सिंह चौधरी की शिकायत पर राजपुर थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें सुधीर के साथ उनके भाई प्रदीप विंडलास को भी आरोपी बनाया गया।

 

यह भी पढ़े- Hit and Run Law: वाहन चालकों का विरोध, नए कानून के खिलाफ दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन