Badrinath Dhaam: बदरीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी| बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इसी के साथ धाम में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद आज सुबह धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी दिखाई दी। जिससे धाम की चोटियां और भी सुनहरी नजर आने लगी.
यह भी पढ़े- Uttarakhand: राज्य आंदोलनकारियों ने मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का आभार, जानिए मिलकर क्या बोले आंदोलनकारी
माणा क्षेत्र में भी हुई बर्फबारी
बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के अलावा माणा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है। बता दें, कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश तबाही मचाई हुई है। उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है। लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपना तेवर दिखाएगा।
भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में महापौर एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की…
राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वॉलंटियर…
महिला फुटबॉल में हरियाणा ने जीता गोल्ड मेडल…