September 10, 2024

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Bharat Nyay Yatra: भारत न्याय यात्रा पर बीजेपी ने साधा निशाना

Bharat Nyay Yatra| भारत न्याय यात्रा पर बीजेपी ने साधा निशाना: देहरादून । कांग्रेस 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने जा रही है. जो मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी. वहीं भाजपा ने कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत न्याय यात्रा पर निशाना साधते हुए तंज कसा  कि 6 दशकों तक सत्ता में रहकर जनता के साथ अन्याय करने वाले अब न्याय यात्रा का ढोंग कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बाद 3 राज्यों में मिली हार ने बता दिया कि भारत तो जुड़ा हैं और कांग्रेस की मंशा खुद को  जोड़ने की थी ।

 

देहरादून पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जिन्होंने पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाली उसका परिणाम यह हुआ कि  3 राज्यों में उनकी सरकारों को जनता ने उखाड़ दिया । क्योंकि यात्रा के दौरान देश ने बखूबी देखा कि देश तोड़ने की साजिशों में लिप्त संस्थाओं, राष्ट्र विरोधी सोच को आगे बढ़ाने वाले एक्टिविस्ट और धारा 370 के समर्थन से कश्मीर को देश से तोड़ने की सोच रखने वाले नेता भारत जोड़ने के झूठे नारे दे रहे थे ।  यही वजह है कि जनता ने तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में बता दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एकजुट भारत विकसित देश बनने की यात्रा पर अग्रसर है। लिहाजा यदि कांग्रेस को कुछ जोड़ना ही है तो अपनी पार्टी को राष्ट्रीय भावना से जोड़ने की जरूरत है। Bharat Nyay Yatra| भारत न्याय यात्रा पर बीजेपी ने साधा निशाना: देहरादून ।

 

कांग्रेस लगभग 60 वर्षों तक जनता के साथ अन्याय किया है । इनकी सरकारों ने अपने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाकर देश के विकास को अवरूद्ध किया । राजनीति में जातिवाद, क्षेत्रवाद को मजबूत किया और देश की सुरक्षा करने वाली सेना को कमजोर रखने का काम किया । यही पार्टी है जिसकी सरकार ने आपातकाल लगाकर जनता के मौलिक अधिकारों को छीन कर उनकी स्वतंत्रता के साथ सबसे बड़ा अन्याय किया ।

उन्होंने कटाक्ष कर कहा कि यह न्याय यात्रा भारत के लिए नही बल्कि कांग्रेस के साथ न्याय करने की यात्रा है । उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता कांग्रेस के साथ इस यात्रा के बाद भी न्याय करेगी और उन्हें लोकसभा चुनावों में शेष राज्यों से भी उखाड़कर उनके अब तक किए अन्याय का जवाब देगी ।

यह भी पढ़े- Uttarakhand News: समूह-ग पदों पर मृतक आश्रितों की भर्ती में बदलाव