February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Mussoorie:- भारी बारिश से उफान पर आया भट्टाफॉल,रौद्र रूप देखकर घबराए लोग।

मूसलाधार बारिश से मसूरी शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । बारिश के बाद भट्टाफाॅल उफान पर आ गया और अपने रौद्र रूप में दिखाई दिया। इस के आसपास की 10 दुकानों में पानी के साथ मलबा भी घुस गया। एक लॉकर दुकान को भी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े :-https://www.livesamiksha.in/air-traffic-at-airport/

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा ।

मूसलाधार बारिश की वजह से मसूरी शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुकी है। बारिश के बाद भट्टाफाॅल उफान पर आ गया, अपने रौद्र रूप में दिखाई दिया। इससे आसपास की 10 दुकानों में पानी के साथ मलबा भी घुस गया। एक लॉकर दुकान को नुकसान हुआ है।

 मसूरी में मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते भट्टाफाॅल पूरी तरह से उफान पर रहा। इससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। जिससे भट्टा-क्यारकुली की प्रधान कौशल्या रावत ने बताया कि मलबा आने से दो दुकानों में अधिक नुकसान हुआ है।