February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Breaking News: देहरादून में सुनाई दी धमाकों की आवाज, दहशत में आए स्थानीय लोग

Breaking News: देहरादून में सुनाई दी धमाकों की आवाज, दहशत में आए स्थानीय लोग| राजधानी देहरादून में अचानक धमाको की अवास सुनाई दी. राजधानी दून के प्रेमनगर में धमाकों की आवाज सुनाई देने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए।धमाकों की आवाज आने की खबर फैलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। सूचना पाकर एसएसपी देहरादून अपने टीम में साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े- Ramnagar Garjiya temple: रामनगर के गर्जिया मंदिर में लगी आग, भक्तों में अफरा-तफरी

दून में सुनाई दी धमाकों की आवाज

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम को अलग-अलग नम्बरों से सूचना मिली थी कि एफआरआई तथा प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सूचना को वेरीफाई करने के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई।

मौके पर पहुंचे SSP

मौके पर किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून खुद क्षेत्र के लिए रवाना हुए। सूचना देने वाले काॅलरों से बात करने पर उनके द्वारा हवा में ब्लास्ट होने से सम्बन्धित सूचना दी जा रही है। पुलिस ने आम जनमानस से ना घबराने की अपील की है।