Chamoli Aag: मकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, बच गई पूरे परिवार की जिंदगी|प्रखंड के सुदूर उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के कोथरा गांव में एक अविस्मरणीय घटना घटी. बुधवार की सुबह, जब सभी लोग अपने दिनचर्या की तैयारियों में व्यस्त थे, तभी एक मकान में भीषण आग लग गई। प्रखंड के सुदूर उत्तरी कड़ाकोट पट्टी के कोथरा गांव में बुधवार को एक मकान में आग लग गई। इस दौरान चार कमरों में भीषण आग फैलने से यहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान परिवार पड़ोसी के मकान में सो रहा था जिससे उनकी जान बच गई।
पड़ोसी के घर सो रहे परिवार की बची
कोथरा में योगम्बर सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। लोग मकान में रह रहे परिवार को बचाने के लिए आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन जब परिवार को सकुशल पड़ोसी के यहां देखा तो लोगों ने राहत की सांस ली।
ग्रामीण खीमसिंह पंवार ने दूरभाष पर बताया कि वे मंगलवार रात्रि को पास के गांव में किसी आयोजन में शामिल होंने गए थे और मकान मालिक योगंबर सिंह भी उनके साथ थे। बताया कि उनकी धर्मपत्नी मंजू देवी और दो बच्चे रात को अपने पड़ोसी के घर में सोने चले गए।
आग की लपटों से घबराए लोग
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल राजस्व पुलिस को दी। राजस्व उपनिरीक्षक रीता बिष्ट ने बताया कि वे मौके पर जाने के लिए रवाना हो गई हैं। ग्राम प्रधान वंदना नेगी ने इस आगजनी की घटना से बेघर हुए परिवार को तत्काल फौरी तौर पर मदद दिए जाने की मांग प्रशासन से की है।
प्रशासन से मदद की मांग
घटना के बाद, ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की मांग की है। ग्राम प्रधान वंदना नेगी ने इस बेघर हुए परिवार को तत्काल फौरी मदद दिए जाने की गुजारिश की है।
इस प्रकार, कोथरा गांव में हुई आगजनी ने लोगों को भयभीत कर दिया है, जबकि राजस्व उपनिरीक्षक की निरंतर पहुँच और जांच घटना को सुलझाने के लिए शुरू हो चुकी है। गांव के लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए सरकारी एवं अधिकारिक तंत्र ने त्वरित कदम
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…