Chardham Yatra 2024: बदरीनाथ जाने से पहले जान लें मार्ग की जानकारी, इस बार नए आस्था पथ से पहुंचेंगे तीर्थयात्री| बदरीनाथ धाम की यात्रा 12 मई से शुरू हो रही है। इस यात्रा का आयोजन हर वर्ष बड़े धार्मिक उत्सव के रूप में होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश भर से बदरीनाथ की पवित्र धाम की ओर निकलते हैं।
इस समय, बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य तेजी से चल रहे हैं। यात्रा की सुविधा के लिए नये कदम उठाए जा रहे हैं। बदरीनाथ धाम तक पहुंचने के लिए पुराने आस्था पथ की जगह अब साकेत तिराहे से अलकनंदा किनारे की ओर होते हुए करीब 100 मीटर का नया रास्ता बनाया जा रहा है। यह नया रास्ता पर्यटकों के लिए अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगा।
यह भी पढ़े- Chardham Yatra Advisory: आठ राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी, भारी वाहन प्रतिबंधितए जानें और किन चीजों पर है रोक
300 मीटर नए रास्ते का निर्माण जारी
इस मार्ग को नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, बामणी गांव से बदरीनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए भी करीब 300 मीटर नए रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। यहां रीवर फ्रंट के कार्यों से पुराना रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। बदरीनाथ धाम परिसर के इर्द-गिर्द होटल, धर्मशाला और आवासीय मकान थे। अब उन्हें हटा दिया गया है। इन दिनों लोक निर्माण विभाग पीआईयू की ओर से मलबे का निस्तारण भी कर रहा है।
नगर पंचायत के 45 पर्यावरण मित्र पहुंचे बदरीनाथ धाम
साथ ही नगर पंचायत के 45 पर्यावरण मित्र बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि धाम में नए आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साकेत तिराहा से नए मार्ग का निर्माण अंतिम चरण में है।
उधर, बदरीनाथ धाम की यात्रा को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जहां प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं बीकेटीसी की ओर से मंदिर की साज सज्जा, सफाई व अन्य कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इसी के तहत समिति की ओर से इन दिनों बदरीनाथ धाम में साफ सफाई के साथ नक्काशीदार लकड़ियों पर रंगरोगन कार्य कराया जा रहा है।
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…