February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

डीपफेक वीडियो: डीपफेक को लेकर सरकार का एक्शन

डीपफेक वीडियो: डीपफेक को लेकर सरकार का एक्शन| आधुनिक युग टेक्नालॉजी का युग है. इंसानो से ज्यादा लोग टेक्नालॉजी पर विश्वास करने लगे है. और करे भी क्यों ना आखिर टेक्नालॉजी ने हमें चारों तरफ से जो घेर रखा है. हाथो में फोन कानो में इयरबर्ड, स्मार्ट वाच और भी कई टेक्नीकल चीजे है जिन्हे हम 24 घंटे अपने साथ लेकर चलते है. अगर गौर किया जाए तो आज के युग में इंसान 1 मीनट भी बिना टेक्नालॉजी के नहीं रह पाता. लेकिन ये टेक्नालॉजी हमें जितनी सुविधाएं देती है उससे कई ज्यादा हमें नुक्सान भी पहुंचा सकती है. जिनमे से एक AI टेक्नोलॉजी यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते है.

यह टेक्नालॉजी सोशल मीडिया की दुनिया में इंसान को कई सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. जिससे कई लोग अच्छी खासी आमदनी भी कर रहे है. लेकिन ये एआई टेक्नालॉजी धीरे- धीरे खतनांक साबित हो रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण डीपफेक विडियोस है जिसका शिकार कई बड़ी हस्तियां हो चुकी है.

हॉलीवुड सेलिब्रिटिस से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक का डीपफेक विडियों वाइरल हुआ है. और अभी हाल ही में मशहूर क्रिकेटर सचिन तेदुलकर और अब अभिनेत्री कैटरीना कैफ का भी डीपफेक विडियों वाइरल हुआ है. जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं। कैटरीना कैफ इस डीपफेक वीडियो में फर्राटेदार तुर्की भाषा बोलती नजर आ रही है। डीपफेक के साइडइफेक्ट से अब लोग डरने लगे है. जिसको ध्यान में रखते हुए डीपफेक को लेकर सरकार नए नियम ला रही है। डीपफेक वीडियो: डीपफेक को लेकर सरकार का एक्शन|

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 16 जनवरी को बताया कि कुछ दिनों में नए आईटी नियम नोटिफाई किए जाएंगे। उन्होंने डीपफेक पर 2 बैठकें कीं। नए आईटी नियमों में गलत सूचना और डीपफेक को लेकर बड़े प्रावधान हैं। सभी के लिए इसका पालन करना अनिवार्य है, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

डीपफेक वीडियो: डीपफेक को लेकर सरकार का एक्शन| इससे पहले 23 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि ‘डीपफेक लोकतंत्र के लिए एक नया खतरा बनकर उभरा है।’ वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीपफेक पर चिंता जता चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीपफेक टेक्नोलॉजी को खतरनाक बताया। उन्होंने 17 नवंबर को कहा कि एक वीडियो में मुझे गरबा गीत गाते दिखाया गया है, ऐसे कई वीडियो ऑनलाइन पड़े हुए हैं। मोदी ने यह भी कहा कि डीपफेक डिजिटल युग के लिए एक खतरा है।

टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर डीपफेक विडियोज लगातार वाइरल हो रहे है जिससे लोगों में डर उत्पन्न होने लगा है. ऐसे में सरकार कह तो रही है कि डीपफेक को लेकर सख्त कानून बनाए जाएगें लेकिन कब तक बनेगें इसका कोई पता नहीं है. हालांकी डीपफेक विडियोज लगातार वाइरल हो रहे है. ऐसे में अब देखना होगा कि डीपफेक को लेकर सरकार कब तक सख्त कानून लागू कर पाती है.