February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

DEHRADUN: विधायक विनोद चमोली ने डीएम को दी नसीहत, काम से काम रखने की कही बात

DEHRADUN: विधायक विनोद चमोली ने डीएम को दी नसीहत, काम से काम रखने की कही बात|  राजधानी देहरादून के नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल को भाजपा के धर्मपुर विधानसभा विधायक विनोद चमोली ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम बोर्ड के महत्वपूर्ण विषयों में जिलाधिकारी हस्तक्षेप ना करें.सरकार ने जिस कार्य के लिए उन्हें भेजा है उसको करें.

 

यह भी पढ़े- PCS officer: उत्तराखंड में PCS अधिकारियों की बल्ले बल्ले, ग्रेड पे में हुई बढ़ोतरी

 

दरसल नए जिलाधिकारी संवीन बंसल ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम परिसर में मल्टीस्टोरी सार्वजनिक पार्किंग बनाने की तैयारी को लेकर जो सक्रियता दिखाई उससे धर्मपुर विधायक एवं पूर्व महापौर विनोद चमोली नाराज हैं. विधायक चमोली की माने तो नगर निगम परिसर में पार्किंग बनाने का निर्णय निगम का बोर्ड करेगा जिसके लिए जल्द ही चुनाव होने वाले है.

साथ ही विधायक चमोली ने जिलाधिकारी को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार ने डीएम को जिस कार्य के लिए भेजा है वह वहीं तक सीमित रहे. चमोली के इस बयान का विडियों भी इंटरनेट मिडिया पर वायरल हो रहा है.

 

बता दें कि नगर निगम से चंद कदम दूर दून अस्पताल और कई नर्सिंग होम है जिस कारण क्षेत्र में पूरे दिन मरीजों व तीमारदारों की भीड़ लगी रहती है इसके अलावा एमकेपी महाविद्यालय व इंटर कालेज,निजी स्कूल और सरकारी कार्यालय भी आसपास है. ऐसे में वाहनों की अधिकता और सड़कों पर पार्किंग को देखते हुए जिलाधिकारी व प्रशासक नगर निगम ने नगर आयुक्त को पार्किंग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है.

 

राजधानी देहरादून में पार्किग की दिक्कत अक्सर देखी जाती है. जिससे की शहर में जाम भी देखने को मिलता है. इस परेशानी से निपटने के लिए कई बार प्लान भी बनाए गए लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस बनी है ऐसे में नव नियुक्त जिलाधिकारी को भी यह समस्या नजर आई. ऐसे में डीएम ने नगर निगम परिसर में मल्टीस्टोरी सार्वजनिक पार्किंग बनाने के निर्देश दिए लेकिन विधायक जी को ये पसंद नहीं आया और उन्होने डीएम को अपने काम से काम रखने की नसीहत दे डाली.