February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

DEHRADUN NEWS: देहरादून में भीषण अग्निकांड, आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख

DEHRADUN NEWS: देहरादून में भीषण अग्निकांड, आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख| राजधानी देहरादून में सुबह भीषण अग्निकांड की खबर ने सबको चौंका दिया। दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। भीषण अग्निकांड से खुड़बुड़ा मोहल्ला और इसके आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम को लेकर आज रहें अलर्ट, चारधाम में माइनस में है तापमान

 

तांबा जलाने के दौरान हुआ हादसा

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले मज़दूर तांबा जला रहे थे और इसी दौरान ये हादसा हो रहा है। गनी मत रही कि आग लगने के बाद समय रहते यहां रहने वाले लोग सभी बच्चे और परिवार वाले बाहर चले गए। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण पांच छोटे सिलिंडर भी फट गए। क़रीब एक घंटे में की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है।

क़रीब एक घंटे में आग पर क़ाबू पाया

एक प्लॉट में टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां राख हो गई। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मज़दूर तांबा जला रहे थे। उसी वक्त हादसा हुआ। गनीमत रही कि आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए। आग से यहां पर रखें आठ नौ छोटे-बड़े सिलिंडर भी फट गए। क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पा लिया।