February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Dhami Cabinet: धामी कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार, मंत्री पद की रेस में आगे है ये नाम

Dhami Cabinet: धामी कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार, मंत्री पद की रेस में आगे है ये नाम| उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इसके लिए सरकार से लेकर संगठन स्तर तक होमवर्क पूरा हो गया है। दिल्ली से हाईकमान की हरी झंडी मिलते ही विस्तार कर दिया जाएगा। इसके लिए अभी चार विधायकों की लॉटरी लगने का दावा किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर होमवर्क पूरा हो गया है, शीर्ष नेतृत्व की हरी झंडी के बाद जल्द इस संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी। वहीं कैबिनेट विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का बयान भी सामने आया है.

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand News: अब उत्तराखंड में भी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा पुत्रियों को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, सरकार कर रही विचार

बता दें कि उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चार पद रिक्त हैं। इन सभी पदों को भरने के लिए भाजपा संगठन की ओर से कवायद की जा रही है। ऐसे में मंत्रिमंडल में जगह पाने को लेकर भाजपा के तमाम विधायक अपने स्तर से जोर आजमाइश में जुटे हैं। पिछले कुछ दिनों से कई विधायकों की सीएम के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है.

 

दरसल हाल ही में सीएम धामी दिल्ली गए। लेकिन दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, अरविंद पांडेय, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल से मुलाकात की। जिसके बाद से ही कैबिनेट विस्तार के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की रेस में राम सिंह केड़ा, प्रमोद नैनवाल, बिशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक जैसे नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इनके अलावा किसी महिला के भी कैबिनेट में शामिल होने की चर्चाएं हो रही हैं। ऐसे में सवाल भी उठ रहे है कि क्या नए चेहरे शामिल करने के साथ ही किसी की कुर्सी भी हिल सकती है. फिलहाल सभी को कैबिनेट विस्तार का इंतजार है.