February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Doon Hospital : दून अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, मरीज और स्टाफ को सुरक्षित निकाला गया बाहर 

Doon Hospital : दून अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, मरीज और स्टाफ को सुरक्षित निकाला गया बाहर | राजधानी देहरादून के दून अस्पताल के स्टोर रूम और एक्सरे- रूम में आग लग गई. अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि स्टोर रूम में रखे कागजात भी जल कर राख हो गये .आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है. मरीज और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है.

यह भी पढ़े- Kedarnath News: केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान का प्रथम चरण पूरा,एम आई-17 विदा, चिनूक कुछ समय रहेगा

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई चिकित्सा अधीक्षक में बताया कि वहां पर दो मरीज भी मौजूद थे जिनको वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का भी पता किया जा रहा है भाग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और अस्पताल में पहले की तरह काम हो रहे हैं।