Doon Hospital: देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद, बंदूक की नोक पर करा रहे इलाज| देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल किसी न किसी कारण से हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। अब यहां के डॉक्टरों ने ही यहां के व्यवस्थाओं की पोल खोल दी और डॉक्टर धरने पर बैठ गए हैं। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । क्या है पूरी खबर देखिए इस खास रिर्पोट पर.
दून हॉस्पिटल में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर यहां के डॉक्टरों ने आज कार्यबहिष्कार कर धरने पर बैठ गये। दरअसल रविवार की शाम को यहां इमरजेंसी में तैनात एक फिजिशियन को वहां पहुंचे दो व्यक्तियों ने धमकाया भी साथ में डॉक्टर को पिस्टल भी दिखाई। पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि वे इमरजेंसी में अपने केबिन में मरीजों को देख रहे थे तभी दो व्यक्ति वहां पहुंचे, उनमें से एक की चोट लगी हुई थी, फिर डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी में जाने को कहा लेकिन उनमें से एक व्यक्ति ने उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकाया. इस घटना के बाद नाराज दून हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और हॉस्पिटल गेट के आगे धरने पर बैठ गई।
भले ही वहां तैनात गार्ड ने धमकी देने वाले दो व्यक्तियों में एक को वहीं दबोच लिया था लेकिन पिस्टल देखाने वाला वहां से फरार हो गया. अब दून हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर उस समय ड्यूटी पर तैनात गार्डों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं साथ ही वहां सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने की भी मांग कर रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, सभी गार्डों को ड्यूटी पर सचेत रहने के निर्देश दे दिए हैं साथ ही हॉस्पिटल में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग भी पुलिस अधिकारियों से की है.
साफ है कि इस घटना ने दून अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा कार्यबहिष्कार को भी गलत नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन इस पूरी अस्वस्थता के पीछे परेशान हुआ है एक गरीब आदमी, जो सुबह उठकर अपने इलाज के लिए दून अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों की हड़ताल के बाद मुंह लटकाए अपने घर को लौट गया।
यह भी पढ़े- Uttarakhand News: किसान को हाथी ने पटक पटककर मार डाला, ग्रामीणों ने किया हंगामा
More Stories
खेलों से सपने साकार: उत्तराखंड के युवाओं की मेहनत से संवरता भविष्य…
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार: मुख्यमंत्री
नैनीताल: रामलीला ग्राउन्ड हल्द्वानी में नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण हुआ…