February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

गौरव योजना: सीएम धामी ने एनएसई की गौरव योजना का किया शुभारंभ

Uttarakhand News: सीएम धामी ने एनएसई की गौरव योजना का किया शुभारंभ | सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास सभागार में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत छात्रों और युवाओं के कौशल विकास हेतु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की गौरव योजना और मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना एवं शोध अनुदान वितरण का शुभारंभ किया।

इस योजना के माध्यम से छात्रों और युवाओं के कौशल में विकास होगा और उच्च शिक्षा में शोध को बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना और शोध अनुदान वितरण का भी शुभारंभ किया।

शोध प्रस्तावों में से 44 प्रस्तावों के लिए लगभग तीन करोड़ छियासठ लाख रूपये की शोध अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसकी पहली किश्त के रूप में एक करोड़ तिरासठ लाख रूपये की अनुदान धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि शोध से उच्च शिक्षा में नई दिशा मिलेगी और उच्च शिक्षण संस्थाओं का गुणात्मक विकास होगा। इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुए शोध अनुदान से युवाओं को वित्तीय ज्ञान में सुधार होगा और उन्हें सावधानीपूर्वक निवेश करने का अवसर मिलेगा।

सीएम ने भी बताया कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ हुए समझौते के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग ने एमओयू के साथ हस्ताक्षर किया है, जो बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में बढ़ रही संभावनाओं का सही उपयोग करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

शिक्षा मंत्री ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह योजना राज्य को एक मॉडल के रूप में स्थापित कर रही है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचारी प्रयासों का हिस्सा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से युवा और छात्रों को मानव संसाधन के रूप में परिवर्तित करने में मदद होगी।

शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचारी प्रयास किये जा रहे हैं, जो राज्य को एक मॉडल के रूप में स्थापित कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में राज्य की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने एनएसई का उल्लेख करते हुये कहा कि बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में बढ़ रही सम्भावनाओं का सही उपयोग करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग के साथ हम उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों सहित अन्य युवाओं को इसके लिये उपयुक्त मानव संसाधन के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं।

कार्यक्रम को सचिव उच्च शिक्षा श्री शैलेश बगौली, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ एनएसई श्री आशीष चौहान, पूर्ण कालिक सदस्य सेबी श्री कमलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने भी संबोधित करते हुये इस सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी, वाइस चेयरमैन हायर एजूकेशन कमेटी श्री देवेन्द्र भसीन, सचिव श्री आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेबी श्री जी0पी0 गर्ग, एनएसई, सेबी से श्री आशीष आहूजा, श्री साहिल मलिक, सुश्री दीप्ति अग्रवाल, श्री अमीष पटेल, डॉ0 विजय मेहता, श्री अमरीष दत्ता, डॉ0 नवीन नौटियाल, श्री अंशुमान पुरोहित सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand News: सीएम धामी ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नवीन प्लांट का किया शुभारंभ