February 8, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Kedarnath Yatra 2024: अगर जरूरी है तभी आए यात्रा पर ..जोखिम न लें श्रद्धालु, मार्ग पर सक्रिय हुए भूस्खलन जोन

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन व भू-धंसाव जोन हो गए है सक्रिय। प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है।

जिला मुख्यालय से लेकर केदारनाथ तक बीते तीन दिन से रुक-रुककर झमाझम बारिश हुई जा रही है, जिससे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग कई जगहों पर अति संवेदनशील हो गया है। सड़क व पैदल मार्ग पर भूस्खलन व भू-धंसाव जोन के सक्रिय हो गए हैं।

इन हालात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा के लिए अनावश्यक जोखिम नहीं लेने की अपील की है। साथ ही हाईवे से लेकर धाम तक प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने को भी कहा गया है। बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण, सिल्ली, सौड़ी, गिंवाला, बांसवाड़ा, काकड़ागाड़-कुंड, देवीधार, ब्यूंडगाड़, तलसारी, फाटा डोलिया मंदिर में भूस्खलन व भू-धंसाव जोन भी सक्रिय हो गया है।

शनिवार को फाटा के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने व पेड़ टूटने से हाईवे तीन घंटे तक रहा था बंद । उधर, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव, चीरबासा, मीठा पानी, जंगलचट्टी ऐसे ही आदि मार्गो तक पैदल मार्ग संवेदनशील है।

यह भी पढ़े: नौ जिलोंं में हुआ भारी बारिश का अलर्ट जारी, भूस्खलन से हुए 109 मार्ग बंद, ऊफान पर नदियां