February 7, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Kedarnath by-election: केदारनाथ उपचुनाव के मैदान में उतर सकते है हरक सिंह, बीजेपी के लिए बनेंगे बड़ी चुनौती!

Kedarnath by-election: केदारनाथ उपचुनाव के मैदान में उतर सकते है हरक सिंह, बीजेपी के लिए बनेंगे बड़ी चुनौती! |उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत लंबे समय बाद उत्तराखंड की राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं पिछले एक महीने में हरक सिंह की राजनीतिक गतिविधियां बढ़ी हैं माना जा रहा हैं कि हरक सिंह केदारनाथ सीट खाली होने के बाद सक्रिय हुए हैं.

यह भी पढ़े- Uttarakhand News: मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने गोर्खाली महिला हरितालिका तीज महोत्सव में किया प्रतिभाग

हरक सिंह ने केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में मैदान में उतरने के संकेत भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी से कभी भी टिकट की दावेदारी नहीं की है। साथ ही हरक सिंह ने अपना राजनीति में एक्सप्रिरियंस भी गिनाया है. इशारों इशारों में हरक ने सभी को याद दिलाया कि वे राजनीति के कितने वरिष्ठ नेता है. जिनके मैदाम में उतरे पर काफी कुछ बदल सकता है.

बता दें कि केदारनाथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर अभी से सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं। राजनीतिक दलों के संभावित दावेदार भी अपने स्तर से माहौल बना रहे हैं। इस बीच लंबे समय बाद राजनीति में हरक सिंह की सक्रियता देखी जा रही है ऐसे में चर्चा है कि हरक सिंह रावत को कांग्रेस इस उपचुनाव में मैदान में उतार सकती है। और अगर ऐसा होता है तो बीजेपी के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.